Xiomi Mi A2 Price, specifications, Features, Comperisions

 Xiaomi Mi A2 का इंतजार करने वाले यूजर्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस स्मार्टफोन को 24 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब, यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। इसे अमेजन पर एक्सक्लूजिवली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Mi A1 सीरीज का अगला फोन है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 1 यूजर इंटरफेस के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेन में यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स- गोल्ड, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। जबकि, भारतीय बाजार में इसे एक और कलर ऑप्शन रोज गोल्ड में भी लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...

Xiaomi Mi A2: डिस्प्ले फीचर्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1080x2160 रेजोल्यूशन और 18:9 असपेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है।

Xiaomi Mi A2: कैमरा फीचर्स

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए भी 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

Xiaomi Mi A2: मेमोरी एंव प्रोसेसर

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमे ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो जीपीयू 512 को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके दो अन्य वेरिएंट 4GB/64GB और 6GB/128GB मेमोरी को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Xiaomi Mi A2: अन्य फीचर्स

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल नैनो सिम कार्ड ऑप्शन दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 3,010 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्टी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और यूएसबी सी-टाइप चार्जर दिया गया है।

Xiaomi Mi A2: कीमत

इस स्मार्टफोन को स्पेन में 20,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये के प्राइस रेंज में उतारा गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को किस कीमत में उतारा जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोन को अमेजन पर 8 अगस्त को एक्सक्लूजिवली लॉन्च किया है।

वीवो V9 से हो सकता है मुकाबला

वीवो V9 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर कार्य करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 SoC प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के पावर बैकअप के लिए 3260 mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें 16MP + 5MP इमेज सेंसर मौजूद हैं। इसके रियर कैमरा से AI तकनीक का प्रयोग किया जा सकेगा। इसी के साथ एचडीआर मोड भी उपलब्ध है। वहीं, फोन के फ्रंट में 24MP का सेंसर दिया गया है।

Subscribe यूट्यूब चैनल

Subscribe to email on blogger.

टिप्पणियाँ