Youtube help in Hindi by technical irfan

हैलो दोस्तों, अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल को एडिट करने या वीडियो को एडिट करने जैसी कोई भी परेशानी आ रही है तो आप कैसे उस समस्या का हल हिंदी में खोज सकते हैं आज इसी के बारे में आप लोगों को बताने वाला हूं | दोस्तों इस सवाल का जवाब खुद यूट्यूब है अब आप पूछेंगे की वो कैसे ? तो भाई यूट्यूब कोई छोटी-मोटी कंपनी नहीं हैं उसने आपके सारे सवालों के जवाब पहले से लिख रखे हैं तो जरा यूट्यूब अंकल से ही इनके जवाब पूँछते हैं |
तो यूट्यूब अंकल से अपने सवालों के जवाब पूँछने के लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में यूट्यूब एप को ओपन कीजिए और थ्री डॉट्स पर क्लिक करके हेल्प एण्ड फीडबैक सेक्सन पर जाइए अब आपके सामने हेल्प का पेज ओपन होगा उस पेज में नीचे आइए. अब वहाँ पर लैंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी भाषा चुन लीजिए और अब ऊपर जो समस्याएँ लिखी हुई हैं उनमें से अपनी समस्या को चुन लीजिए और आराम से अपनी समस्या का समाधान पढ लीजिए | अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो पोस्ट के नीचे अपनी e-mail I'd डालकर पोस्ट को सब्सक्राइब कीजिए.
ताकि हमारी अगली पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिलता रहे.
धन्यवाद.

टिप्पणियाँ